2024 में भी खेलेंगे आईपीएल थला धोनी

खेल जगत

थाला IPL 2024 खेलेंगे। एक ही तो दिल है माही मेरी जान…कितनी बार जीतोगे। यह तस्वीर माही की महानता की बानगी भर है। महेंद्र सिंह धोनी ने जीत का क्रेडिट कभी खुद ना लेने की परंपरा IPL 2023 के फाइनल में भी जारी रखी। GT पर 5 विकेट से मिली जीत के बाद जब BCCI प्रेसिडेंट रॉजर बिन्नी और जय शाह ने ट्रॉफी उठाकर धोनी को देनी चाही तो वह खुद पीछे हट गए। अपने साथी अंबाती रायडू और रवींद्र जडेजा को आगे कर दिया। यह फाइनल मैच अंबाती रायडू का आखिरी IPL मैच था। मैच से पहले ही उन्होंने बोल दिया था कि वह इसके बाद संन्यास ले लेंगे। जबकि जडेजा ने इस मैच की आखिरी 2 गेंदों पर 10 रन बनाकर चेन्नई को लगभग असंभव सी जीत दिलाई थी।

असंभव इसलिए क्योंकि आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे और मोहित शर्मा ने पहली 4 गेंदों पर सटीक यॉर्कर डालकर सिर्फ 3 रन दिए। आखिरी 2 गेंदों पर सर रवींद्र जडेजा ने कमाल कर दिया। 5वीं यॉर्कर डीप डाउन द क्रीज लॉन्गऑफ के ऊपर से सिक्सर और अंतिम लोअर फुल टॉस डाउन द पैड्स 4 रन के लिए फाइन लेग बाउंड्री के बाहर। सर जडेजा ने बल्ले से इतिहास रच दिया था। धोनी ने इन दोनों प्लेयर्स को ट्रॉफी लेने के लिए बुलाया और खुद प्रेसिडेंट बिन्नी के पीछे खड़े हो गए। जबकि रायडू बीच में और सर जडेजा जय शाह के पास खड़े नजर आए। माही इसलिए महान हैं क्योंकि वह कभी जीत का क्रेडिट लेने के लिए आगे नहीं आते, बल्कि दूसरों को आगे लाते हैं।

शाह और बिन्नी ने दोनों प्लेयर्स को ट्रॉफी सौंपी और फिर रायडू ने ले जाकर वो ट्रॉफी टीम को दी। इसके बाद CSK प्लेयर्स का जश्न शुरू हो गया। एक ऐसा जश्न जिसकी हद सिर्फ उस रात तक बिल्कुल नहीं थी। यह जश्न आने वाले कई दिनों तक जारी रहेगा। CSK का हर समर्थक माही और सर रवींद्र जडेजा की तारीफ में कसीदे कहेगा। धोनी कई मौकों पर ऐसा कर चुके हैं। अक्सर ही वह ट्रॉफी जीतने के बाद अपने साथियों को पकड़ा देते हैं। ज्यादातर ये सम्मान पाने वाले कोई जूनियर प्लेयर ही होता है। साथियों को ट्रॉफी थमाने के बाद माही खुद किनारे जाकर खड़े हो जाते हैं। उन्होंने टीम इंडिया में ये कल्चर शुरू किया था, जो अभी तक जारी है। द मैन, द मिथ, द लेजेंड…थाला!

माही ने IPL 16 जीतने के बाद ऐलान कर दिया कि वह अगले साल भी IPL खेलने लौटेंगे। थाला ने कहा कि आप परिस्थिति के हिसाब से देखें, तो ये रिटायरमेंट अनाउंस करने का बेस्ट टाइम है। यह मेरे लिए बहुत आसान होगा कि मैं शुक्रिया बोलकर रिटायर हो जाऊं, लेकिन मेरे लिए कठिन काम ये है कि मैं 9 महीने कड़ी मेहनत कर एक और IPL सीजन खेलने की कोशिश करूं। CSK फैंस से मुझे जितना प्यार मिला है, मेरा एक और सीजन खेलना उनके लिए एक तोहफा होगा। जिस तरह से उन्होंने अपना प्यार और इमोशन दिखाया है, मुझे उनके लिए यह करना ही होगा। ये मेरे करियर का आखिरी हिस्सा है। यह यहीं से शुरू हुआ था और पूरा स्टेडियम मेरा नाम लेकर चिल्ला रहा था। यही सेम चीज चेन्नई में भी हुई, वापस आकर जितना भी खेल सकूं, अच्छा होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *