सीरिया/मिडिल ईस्ट के मुस्लिम राष्ट्र सीरिया में तख्तापलट हो चुका है। विद्रोही गुट और कभी अलकायदा से संबंध रखने वाले हयात तहरीर अल-शाम ने बशर अल असद की 30 साल पुरानी हुकूमत को जड़ से उखाड़ फेंका है। असद परिवार की 50 साल पुरानी तानाशाही कुछ ही दिनों के संघर्ष में समाप्त हो गई है। सीरिया में तख्तापलट ने ईरान की नींद उड़ा दी है। ऐसा इसलिए हमास, हिजबुल्लाह के बाद ईरान के प्रमुख सहयोगियों में सीरिया की बशर सरकार भी थी। ईरान में हलचल तेज हो गई है।
सीरियाई विद्रोहियों ने रविवार को दमिश्क पर कब्ज़ा करने के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद को पद से हटाने की घोषणा की। जिससे उन्हें भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि इस बीच ये भी चर्चाएं हैं कि बशर का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है या विद्रोहियों ने मार गिराया है। उनका विमान रडार से गायब है। राष्ट्रपति बशर अब कहां हैं? और उनकी पत्नी अस्मा और उनके दो बच्चों का भी कुछ अता-पता नहीं है। वहीं, विद्रोहियों ने सीरिया के प्रधानमंत्री को कैद कर लिया है। सुन्नी विद्रोहियों के सीरिया पर कब्जा करने से रूस और ईरान को झटका दिया है, खासकर ईरान की नींद उड़ा दी है। ये सीरिया के प्रमुख सहयोगी रहे है