नई दिल्ली/ सत्य का सामना/ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को संसद में देश का आम बजट पेश किया. वहीं आज विपक्षी दलों ने बजट 2024 के खिलाफ एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नज़र आए. जिसकी तस्वीरें कांग्रेस ने शेयर की है. कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन वाली तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि मोदी सरकार का ये बजट भारत के संघीय ढांचे के खिलाफ है. इस बजट में कई राज्यों के साथ भेदभाव किया गया है. इसी अन्याय के खि लाफ INDIA गठबंधन के नेताओं ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. हमारी ये लड़ाई सड़क से संसद तक जारी रहेगी….