इस्लामाबाद: सत्य का सामना/पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ चार साल के निर्वासन के बाद शनिवार रात को उम्मीद ए पाकिस्तान चार्टर विमान से पाकिस्तान पहुंचे…पाक पहुंचते ही सबसे पहले नवाज शरीफ पहले इस्लामाबाद पहुंचे इस्लामाबाद से निकलकर वो लाहौर में विशाल जनसभा में पाकिस्तानियों को संबोधित किया…उन्होंने कहा की जब मैं पाकिस्तान से बाहर जा रहा था तब मैं गमगीन था लेकिन जब मैं आज पाक की सरजमी में आया हु तो बहुत खुश हु अपना मुल्क अपना होता है…
लेकिन एक बात है की 2017 से लेकर आज तक अपना मुल्क आज आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों में काफी पिछड़ चूका है ..आज पाक में काफी गरीबी और पिछड़ापन है आज हम सब पाकिस्तानियों को गरीबी से लड़ना होगा …उसके लिए हमे अपने पड़ोसियों से भी अच्छे संबंध बनाने पड़ेंगे। दूसरे से लड़कर पाकिस्तान का विकास नही हो सकता है हमे स्वतंत्र और व्यापक विदेश नीति बनानी पड़ेगी जिससे हमारा मुल्क आगे जाए …अब बहुत हुआ लड़ाई …