राजधानी रायपुर/सत्य का सामना/ मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन की शुरुवात हो चुकी है। पूरे प्रदेश से आए हुए आम जनता के समस्याओं की सुनवाई की जाती है ।
इसी दरमियान पिछले गुरुवार को आयोजित जनदर्शन में एक छोटी सी मासूम बच्ची नूतन की एक आंख खराब थी उनके पिता ने सीएम श्री विष्णुदेव साय को आपबीती सुनाई । इस पर श्री साय ने स्वास्थ विभाग के अधिकारियो को तत्काल इलाज के निर्देश दिए और एक हफ्ते के अंदर ही मासूम बिटिया नूतन का इलाज हो गया …