राजधानी रायपुर /सत्य का सामना/ आज रायपुर राजधानी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर साइंस कालेज मैदान में “योगाभ्यास कार्यक्रम” आयोजित किया गया है इस अवसर पर सीएम श्री विष्णुदेव साय , महिला बाल विकास कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक राजेश मूणत, धरसीवा विधायक अनुज शर्मा , आरंग विधायक खुशवंत गुरु विशेष रूप से मौजूद रहे ….