मुम्बई हावड़ा रूट की आठ ट्रेने टेक्निकल सिंग्नल की वजह से रद्द

छत्तीसगढ़

बिलासपुर : सत्य का सामना/ ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला थम नही रहा है गुरुवार को फिर रेलवे ने रद्द होने वाली आठ ट्रेनों की सूची जारी कर दी है । बिलासपुर मंडलमें आने वाली जयराम नगर लुटिया ओर अकलतरा में ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम का काम दो दिन तक नही चलेगा जिसकी वजह से 22 से 23 सितम्बर तक आठ ट्रेन रद्द हो गई है

रदद् होने वाली आठ ट्रेने इस प्रकार है :-
(१) बिलासपुर से चलने वाली रायगढ़ को जाने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन 08738 रद्द होगी
(2) 22 एवं 23 सितम्बर को रायगढ़ से विलासपुर की ओर जाने वाली मेमू स्पेशल पैसेंजर 08737 रायगढ़-बिलासपुर रद्द होगी

(3) 22 एवं 23 सितम्बर को रायगढ़ से विलासपुर की ओर जाने वाली मेमू स्पेशल पैसेंजर 08736 रायगढ़-बिलासपुर रद्द होगी
(4)
बिलासपुर से चलने वाली रायगढ़ को जाने वाली मेमू पैसेंजर बिलासपुर -रायगढ़ मेमू स्पेशल 08735 ट्रैन रद्द होगी
(5) 22 से 23 सितम्बर तक चलने वाली बिलासपुर से कोरबा 08732 स्पेशल ट्रेन रद्द होगी
(6) 22 से 23 सितम्बर तक चलने वाली कोरबा -बिलासपुर ट्रेन 08731 स्पेशल मेमू ट्रेन रदद होगी
(7) 22 से 23 सितम्बर को चलने वाली विलासपुर गेवरा ट्रैन 08734 ट्रेन रद्द होगी
(8) 22 से 23 सितम्बर को गेवरा से बिलासपुर की ओर चलने वाली गेवरा -बिलासपुर ट्रेन 08733 ट्रेन रदद होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *