जांजगीर चांपा : सत्य का सामना जांजगीर में सोमवार को तहसीलदार बजरंग साहू की पिटाई करने वाला क्लर्क रातभर पुलिस को छकाता रहा आखिरकार वह पकड़ा गया ..
पुलिस उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजने की तैयारी कर रही है भी कलेक्टर ने भी मामले को समझते हुए तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है । घटना को अंजाम देने के बाद वह भाग निकला था पुलिस उसे डूडने का काफी प्रयास कर रही थी रात भर पुलिस काफी परेशान रही फिर लोकेशन ट्रेस करने के बाद उसका लोकेशन नया रायपुर बताता गया तब जाकर सिटी कोतवाली के टीम ने उसे पकडा..