राजधानी रायपुर:सत्य का सामना/ प्रदेश में सरकार बनते ही शासन प्रशासन अब एक्शन मोड़ में आ गई है मंगलवार सुबह से रात तक राजस्व अधिकारी,नगर निगम के अधिकारी, और पुलिस फोर्स ने मिलकर शहर के कई क्षेत्रों में कार्यवाही की है l निगम के दस्ते ने मोतीबाग चौपाटी,जी ई रोड, तेलीबांधा,माना कैंप एनआईटी,संतोषी नगर में कार्यवाही की अवैध ठेले खोमचो पे कार्यवाही की वही कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिया है शहर की सारी दुकानें हर हाल में बंद हो जाए …
चखना सेंटर में हुई कार्यवाही
रायपुर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को मिलाकर कुल 78 शराब दुकानों के आसपास बीते चार पांच सालो में चकना सेंटर के होने से लोग बाग यही पी के हुल्लड़ करते है और फिर विवाद होता है यहां भी कार्यवाही हुई है..
सालेम स्कूल के छात्रों ने किया था प्रदर्शन
सोमवार को सालेम स्कूल के बच्चो ने किया था प्रदर्शन जिसके बाद अभियान चलाकर मोतीबाग में स्कूल की दीवारों से लगे 35 अवैध ठेलो को हटाकर जब्त किया गया है रात तक एनआईटी और संतोषी नगर क्षेत्र के अवैध ठेलो को हटाकर भी कार्यवाही की गई