भारतीय जनता पार्टी ने भावना बोहरा को बनाया पंडरिया से प्रत्याशी,चार सीटो की घोषणा करना बाकी राजनीति छत्तीसगढ़ 18 October 2023satyakasamnaLeave a Comment on भारतीय जनता पार्टी ने भावना बोहरा को बनाया पंडरिया से प्रत्याशी,चार सीटो की घोषणा करना बाकी रायपुर। सत्यका सामना/भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पंडरिया से भावना बोहरा को प्रत्याशी घोषित किया है. इसके साथ ही अब बेलतरा, बेमेतरा, कसडोल और अंबिकापुर विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित करना बाकी है.