रायपुर:सत्य का सामना/भारतीय जनता पार्टी,रायपुर ग्रामीण मण्डल*
*बैठक आम बैठक सूचना*
*19 अक्टूबर-सुबह 11.00 बजे*
आत्मीय,बंधुवर/भगिनी
*वन्दे मातरम् 🪷🙏*
*आपसभी को चुनाव तिहार के हार्दिक शुभकामनाएं…🪷*
*भाजपा रायपुर ग्रामीण मण्डल के आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी एवं चुनावी रूपरेखा एवं तैयारी की दृष्टि से *हमारे रायपुर ग्रामीण मण्डल के अतिआवश्यक बैठक रखा गया है इस बैठक में मुख्यरूप से भाजपा रायपुर ग्रामीण विधानसभा प्रत्याशी सम्मानित श्री मोतीलाल साहू जी, श्री जयंती भाई पटेल जी (जिलाध्यक्ष भाजपा रायपुर शहर) , माननीय श्री नंदकुमार साहू जी(पूर्व विधायक), श्री सुभाष तिवारी जी,श्री लीलाधर चन्द्राकर जी श्री श्यामा प्रसाद चक्रवर्ती जी (मण्डल प्रभारी)* एवं सभी वरिष्ठ जन हमारे रायपुर ग्रामीण मण्डल की उपस्थिति में आगामी कार्यक्रम को लेकर हम सभी को मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
*दिनांक *19अक्टूबर* 2023 को सुबह *11.00 बजे*
*स्थान-* श्री राम पैलेस कांदुल रोड़ बोरिया खुर्द रायपुर
इस बैठक में:- *मण्डल में निवास रत भाजपा प्रदेश, जिला,मंडल के समस्त पदाधिकारी/कार्यसमिति सदस्य ,मोर्चा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला,मंडल में निवासरत पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य, शक्तिकेंद्र प्रभारी,संयोजक, सहसंयोजक ,बूथअध्यक्ष,BLA2, बुथ समिति,पन्ना प्रमुख, रायपुर निगम के पार्षद,छाया पार्षद एवं हमारे संपूर्ण मंडल के समस्त जेष्ठ-श्रेष्ठ देवदुर्लभ देवतुल्य नेता एवं संपूर्ण एवं समस्त कार्यकर्ता साथियों की उपस्थिति निहित समय में महत्वपूर्ण ,प्रार्थनिया एवं अनिवार्य है आपसभी समय पर अवश्य रूप से सादर आमंत्रित है।*
🙏🙏आवेदक 🙏🙏
*जितेंद्र धुरन्धर*
*मण्डल अध्यक्ष*
*सत्यनारायण देवांगन*
*भोला साहू*
*महामंत्री*
रायपुर ग्रामीण मण्ड