दुर्ग कोडिया :सत्य का सामना/ दुर्ग जिले में कोड़िया शिवधाम में आयोजित कथा में देश के अलग अलग राज्यो से कथा प्रेमी पहुंचते है लेकिन इसी का लाभ उठा कर चेन स्नेचिंग करने वालो की संख्या बहुत बड़ गई है ।
कोडिया शिवधाम में आयोजित कथा में चौथे दिन भरी भिड़ थी भिड़ इतनी की पैर रखने की जगह नही इसी भिड़ का फायदा उठाकर चेन स्नेचिंग गिरोह उठाता है । इसी भिड़ में मध्यप्रदेश,दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ अकलतरा से महिलाएं भी पहुंची थी जिसे दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है 28 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है …
पूरा ग्रुप एक साथ रहता है ग्रुप में महिला पुरुष दोनों
सूत्रों के अनुसार पकड़ी गई महिला ने बताया की हमारा पूरा गिरोह पूरे मैदान में रहता है भिड़ देखते ही हम चेन खींच लेते है और पुरुष साथी को दे देते है । वही अमरावती से आए शेख इरफान ने बताया की प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में बहुत भिड़ होती है देशभर के कार्यक्रम में पूरा गिरोह उनका पहुंचता है …