सूत्रों के हवाले से ख़बर आ रही है की वर्ल्ड कप में भारत में किसी भी टीम को खाने के मेन्यू में बीफ नहीं परोसा जाएगा. पाकिस्तान टीम होटल के भोजन मेनू में लैम्ब चॉप, मटन करी, हैदराबादी बिरयानी, ग्रिल्ड मछली, बटर चिकन और सब्जी पुलाव से ही काम चलाना पड़ेगा इस बार वर्ल्ड कप में नवरात्र का महापर्व भी चल रहा होगा इसी वजह से इस बार किसी भी टीम को बीफ का मांस नही परोसा जाएगा…
