india vs Aus 2nd test: कंगारुओं ने भारत की कमर तोड़ी हार की कगार पे भारत, ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी क्रीज पर मौजूद…

खेल जगत

एडिलेड/सत्य का सामना/ भारत और आस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दुसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को बैकफुट पर धकेल दिया है । खेल के समाप्त होने तक भारत दुसरे इनिंग में 128 रन पे 5 विकेट गवा कर संघर्ष कर रही है । ऋषभ पंत 28 रन और नीतीश रेड्डी 18 रन बना के नाबाद है । दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क को एक विकेट वही बोलैंड और पैंट कमिंस को दो दो विकेट मिला है । भारत अभी भी कंगारुओं से 28 रन पीछे है ।

वही दुसरे और आज दिन की शुरुवात कंगारुओं ने बहुत संभल के की लेकीन आंखे जम जाने के बाद ट्रेविस हेड ने सभी भारतीय गेंदबाजों को आड़े हाथ लिया । हेड हमेशा से ही भारत के लिए हेडेक साबित होते है उन्होनें आज अपना शानदार 8वा शतक पुरा किया। आउट होने से पहले हेड ने 141 गेंद में 140 की शानदार पारी खेली जिसमें 17 चौके और चार आसमानी छक्के शामिल थे।आस्ट्रेलिया ने कुल 337 रन बनाए जिसमें उनको 157 रन की लीड मिली।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *