Breaking News : सुशील केडिया के ऑफिस के बाहर मनसे कार्यकर्ताओ ने की तोड़फोड़….

खबरें आज की

मुंबई /सत्य का सामना / भाषा विवाद क़ो लेकर राजनीती और गुंडागर्दी बढ़ती ही जा रही है बीजेपी नेता और सरकार में मंत्री नितेश राणे कल मनसे के कार्यकताओ पे अपना गुस्सा जाहिर किया था वही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी साफ कहा था की भाषा के विवाद पर जो भी क़ानून हाथ में लेगा उस पर कड़ी कार्यवाही होंगी…

 

फोटो : सुशील केडिया के ऑफिस में तोड़फोड़ करते कार्यकर्ता

 

ऑफिस में की तोड़फोड़

मुंबई में रहने वाले निवेशक सुशील केडिया के दफ्तर में आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की. तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की. निवेशक सुशील केडिया ने हाल ही में एक पोस्ट किया था. जिसमें कहा था कि मैं मराठी नहीं सीखूंगा. इस पोस्ट के बाद से उन्हें धमकियां मिल रही थी. केडिया ने ‘एक्स’ पर लिखा था, “मैं मुंबई में 30 साल रहने के बाद भी मराठी ठीक से नहीं जानता और आपके घोर दुर्व्यवहार के कारण मैंने यह संकल्प लिया है कि जब तक आप जैसे लोग मराठी मानुस की देखभाल करने का दिखावा करते रहेंगे तब तक मैं मराठी नहीं सीखूंगा. क्या करना है बोल?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *