.रायपुर लोकसभा के सांसद सुनील सोनी ने पत्रकार वार्ता ली, विषय था कल उनके कार्यक्रम में युवक कांग्रेसियों का जबरदस्ती घुस जाना और कार्यक्रम में विघ्न पैदा करना, घटना कल की है जब सांसद सुनील सोनी बीरगांव के शहीद नंदकुमार पटेल शासकीय महाविद्यालय में आजादी के अमृत काल पर एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे,
यहां उन्होंने chandrayaan-3 की सफलता के बारे में बच्चों को बता रहे थे तभी युवक कांग्रेस के कुछ युवा सभागृह में घुस आए और कार्यक्रम में विघ्न पैदा करने लगे, इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक सत्यनारायण शर्मा और पंकज शर्मा जिंदाबाद के नारे भी लगाए, उस समय तो सांसद सुनील सोनी ने जैसे तैसे उन युवाओं को बाहर का रास्ता दिखाया, लेकिन आज उन्होंने युवक कांग्रेस की उस करतूत की निंदा की सांसद ने बताया कि युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता बच्चियों के टेबल पर चढ गए और अभद्र भाषा का भी उपयोग कर रहे थे, सांसद ने इस घटना की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात भी कही उन्होंने कहा कि बिरगांव जैसा शांत इलाका अब पश्चिम बंगाल बनने की ओर अग्रसर है, उन्होंने कहा कि युवक कांग्रेसियों को संस्कार की जरूरत है लेकिन वह संस्कार उन्हें अपने माता-पिता से लेना होगा ना कि कांग्रेस पार्टी से