जशपुर पंडरापाठ/सत्य का सामना/जशपुर की सभा में गरजे सीएम श्री विष्णुदेव साय उन्होंने कहायहां की जनता का जनसैलाब यह बता रहा है की पीएम मोदी की के कार्य से सभी खुश है ।कांग्रेस अब डूबती हुई नाव होचुकी है आए दिन कांग्रेस के लोग भाजपा में शामिल हो रहे है चाहे जिला स्तर हो या पंचातय स्तर अब तक 25000 लोग कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिए है ।
उन्होंने कहा की कांग्रेस के लोग अब अपने ही पार्टी के नेता को छोड़ भी रहे है प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला द्वारा महिला राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा से दुर्वव्यवहार किया गया नौबत यह तक आ गई है की थाने में रिपोर्ट लिखवाई जा रही है ….