साउथ सुपरस्टार राम पोथिनेनी कि फिल्म ‘डबल आईस्मार्ट’ कि शुटिंग शुरू हो चुकी हैं। यह फिल्म 2019 को रिलीज हुए फिल्म आईस्मार्ट शंकर का अगला पार्ट हैं। राम पोथिनेनि कि इस नई फिल्म में इसबार बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त भी दिखाई देनेवाली हैं।
फिल्म में संजय दत्त विलेन का रोल निभाने वालें हैं। संजय दत्त ने साउथ कि ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ 2’ में विलेन का रोल निभाया था और अब राम पोथिनेनी कि फिल्म ‘डबल आईस्मार्ट’ में विलेन का रोल निभाते हुए दिखने वालें हैं। बता दे डबल आईस्मार्ट में संजय दत्त बिग बुल नामक किरदार में दिखेंगे और खबर हैं कि इस किरदार को निभाने के लिए संजय दत्त ने 12 करोड़ का फीस लिया हैं। कहा जा रहा हैं कि संजय दत्त को विलेन के रोल के लिए मिलने वाला यह फीस उनके हिंदी फिल्मों के फीस से भी ज्यादा हैं।