इस साल हुए मिस यूनिवर्स इंडोनेशिया कॉम्पिटिशन को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. इसमें हिस्सा लेने वाली 6 लड़कियों ने ऑर्गनाइजर्स पर गंभीर आरोप लगाया है. कंस्टेंट्स ने आयोजकों के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत करते हुए दर्ज मुकादमा दर्ज कराया है. 29 जुलाई से 3 अगस्त के बीच इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में मिस यूनिवर्स इंडोनेशिया कॉम्पिटिशन का आयोजन कराया गया था.
टी पेजेंट में हिस्सा लेने वाली 6 लड़कियों का आरोप है कि कॉम्पिटिशन के दौरान उन्हें अलग कमरे में ले जाया गया. फिर वहां 20 लोगों के सामने टॉपलेस होने को कहा गया. वहां उनकी फोटो क्लिक की गई और वीडियो भी बनाया गया. सभी 6 विक्टिम्स ने पुलिस और फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के पास जाकर मामले में शिकायत दर्ज कराई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेने वाली लड़कियों का कहना है कि ऑर्गनाइजर्स ने फिजिकल एग्जामिनेशन का बहाना करते हुए उन्हें टॉपलेस होने को कहा. कंटेस्टेंट्स से कहा गया कि टॉपलेस होकर उन्हें अपनी ब्यूटी चेक करानी होगी. कमरे में मौजूद 20 लोगों में अधिकतर पुरुष थे. पांच लड़कियों को एक बार में ही टॉपलेस होने का ऑर्डर दिया गया