तेहरान/मिडिल ईस्ट में तनाव अब और भी बड़ गया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इजरायल ने शनिवार तड़के सुबह ईरान के सैन्य ठिकाने पे हमला किया है । ईरानी मीडिया के राजधानी तेहरान के आसपास धमाके की सूचना दी है कहा यह जा रहा है की इसराइल का यह हमला 1 अक्टूबर को किए गए ईरान का इसराइल पे किए गए हमले का जवाब है । ईरान ने इजरायल पर लगभग 200 मिसाइल दागी थी । जिसके बाद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने यह कहा था कि ईरान ने जो किया है उसकी वह कीमत चुकाएगा…
इजरायली सेना ने कहा कि ईरान और उसके सहयोगियों द्वारा किए गए हमलों का जवाब देना इजरायल का अधिकार और कर्तव्य है, जिसमें ईरानी धरती से किवए गए मिसाइल हमले भी शामिल हैं। ईरान ने 1 अक्टूबर को इजरायल पर लगभग 200 मिसाइलें दागी थीं। तेहरान के पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम में कई सैन्य ठिकानों को इजरायल ने निशाना बनाया।