तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया. इस्लामाबाद स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश हुमायूं दिलावर ने इमरान खान तीन साल की जेल ओर पर 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया. वहीं, चुनाव लड़ने पर 5 साल की रोक लगा दी. …
गिरफ्तारी से पहले एक वीडियो में इमरान खान ने कहा ;
गिरफ्तार होने से पहले इमरान खान ने एक वीडियो जारी करते हुये पाकिस्तानी अवाम से ये कहा है कि जब तक ये वीडियो वायरल होगा तब तक मैं गिरफ्तार हो चुका होऊंगा मेरा यह अपील आप लोगो से है आप घरों में मत बैठना आप चुप मत रहना यह सब मैं आपके बच्चों के सुखद भविष्य के लिए कर रहा हु ….