मशहूर आर्ट डाइरेक्टर नितिन देसाई के सुसाइड से सब हैरान

देश फ़िल्म जगत

अपनी कला से हिंदी फिल्मों के सेट पर चार चांद लगाने वाले मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई ने सुसाइड करके हर किसी को हैरान कर दिया है. उन्होंने बुधवार की सुबह फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. नितिन देसाई ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सेट्स डिजाइन किए थे. उनकी मौत ने फैंस और सेलेब्स की आंखों को नम कर दिया. नितिन की मौत को लेकर अब एक बड़ी जानकारी सामने आई है. पता चला है कि नितिन पर करोड़ों का कर्ज था.

बताया जा रहा है कि नितिन देसाई पैसों की तंगी से परेशान थे और इसी वजह से उन्होंने मौत को गले लगाया. उनकी सुसाइड को लेकर अब एक दूसरी बड़ी अपडेट सामने आई है. नई जानकारी के मुताबिक, आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने वित्तीय संस्थान सीएफएम से 180 करोड़ रुपये का लोन लिया था. 2016 और 2018 में लोन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किये गये थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *