पंडित प्रदीप मिश्रा जी की शिवपुराण कथा का आज तिल्दा में छटवां दिन

छत्तीसगढ़ रायपुर

लाइव कथा का समय:

श्री कांवड़ शिवमहापुराण कथा का आयोजन छत्तीसगढ़ के तिल्दा शहर में बद्री नारायण वगड़िया माध्यमिक विद्यालय के समीप दशहरा मैदान में 01 अगस्त से 07 अगस्त 2023 तक किया जा रहा है । पंडित प्रदीप जी मिश्रा की इस लाइव कथा का प्रसारण आस्था चैनल पर भारतीय समयानुसार दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक होगा।

आप यहाँ देखने वाले हैं श्री विट्ठलेश सेवा समिति, सीहोर के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक भागवत भूषण परम पूज्य पंडित प्रदीप जी मिश्रा सिहोरवाले के मुखारविंद से शिवमहापुराण तथा हिन्दू धर्म-ग्रंथों पे आधारित ” श्री कांवड़ शिवमहापुराण कथा ” का सीधा प्रसारण।

पंडित प्रदीप मिश्रा की आगामी कथा 01 अगस्त 2023 से शुरू हो गई  है। 01 अगस्त से 07 अगस्त 2023 तक चलने वाले इस “श्री कांवड़ शिवमहापुराण कथा” के लिए कथा स्थल छत्तीसगढ़ के तिल्दा शहर में सुनिश्चित की गयी है। इस कथा के कार्यान्वन हेतु तिल्दा शहर के बद्री नारायण वगड़िया माध्यमिक विद्यालय के समीप के मैदान में विशाल कथा-पंडाल का निर्माण किया गया है

शिवमहापुराण महर्षि वेदव्यास के द्वारा रचा गया वो ग्रन्थ है जिसमे भगवान शिव के सभी रूपों, अवतारों और ज्योतिर्लिंगों के महत्व का वर्णन किया गया है। ऐसा कहा गया है की शिवमहापुराण की कथा सुनने मात्र से ही आपके जीवन के समस्त दोष मिट जातें हैं।

पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार, हिन्दू ग्रंथों में ये उल्लेख मिलता है की देवाधिदेव महादेव की उपासना जनमानस,ऋषि-मुनि, सिद्ध, देवता और दानव ही नहीं बल्कि स्वयं भगवान ब्रह्मा और भगवान विष्णु ने भी की है। सात संहितायों और 24 हजार श्लोकों की इस शिवमहापुराण का पठन या मात्र श्रवण भी सम्पूर्ण मनोवांछित फलों को प्रदान करने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *