नई दिल्ली:- सत्य का सामना/महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वन्दन विधेयक) बुधवार को लंबी चर्चा के बाद पास हो गया बिल के समर्थन में 454 वोट पड़े और विरोध में 2 मत पड़े लोकसभा स्पीकर (lokasabha speaker om birla) ने पर्ची के माध्यम से वोटिंग कराई वही आल इंडिया मजलिस ए एतेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) हैदराबाद से सांसद असुद्दीन ओवेसी ओर औरंगाबाद से सांसद इम्तियाज़ ज़लील ने महिला आरक्षण बिल के विरोध में वोट किया…
लोकसभा और राज्यसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने वाले नारी-शक्ति वंदन अधिनियम को लोकसभा में ज्यादातर दलों का समर्थन मिला. सदन में पहले दिन हुई चर्चा में विपक्षी दलों ने विधेयक में OBC महिलाओं के लिए आरक्षण का प्रावधान करने और बिना परिसीमन के ही कानून लागू करने की मांग की. कांग्रेस पार्टी ने विधेयक को राजीव गांधी का सपना बताया तो TMC ने ममता बनर्जी को इस विधेयक की जननी करार दिया. सभी विपक्षी दलों ने विधेयक का स्वागत भी किया.