सत्य का सामना / हरियाणा गुरुग्राम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहाँ अपने ही पिता ने अपनी बेटी को गोली मारकर हत्या कर दी है….


कौन थीं राधिका यादव?
राधिका यादव एक उभरती हुई राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी थीं. उन्होंने कई मेडल जीत कर परिवार का नाम ऊंचा किया था. मगर, ऐसा क्या हुआ होगा कि सगे पिता ने ही राधिका को एक के बाद एक तीन गोलियां मार दीं. यह सवाल हर किसी के जहन में है. राधिका का जन्म 23 मार्च 2000 को हुआ था और वे हरियाणा राज्य से थीं. उन्होंने भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई आईटीएफ और डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट्स में भाग लिया था. उनकी करियर-हाई ITF रैंकिंग लगभग 1638 रही है.