कोरबा. मानसून की सक्रियता के बीच कोरबा जिले के प्रसिद्ध देवपहरी जलप्रपात में सोमवार को पिकनिक मनाने गए पांच दो लड़के और तीन लड़कियां अचानक आए पानी के सैलाब में फंस गए. हालांकि, पुलिस और प्रशासन की तुरंत कार्रवाई के चलते सभी को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. यह घटना एक बार फिर मानसून के दौरान जोखिम भरे पर्यटन स्थलों पर जाने की लापरवाही को उजागर करती है…
जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने नदी-नालों को उफान पर ला दिया है. इसके बावजूद कुछ लोग खतरा मोल लेकर पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं. देवपहरी में भी ऐसा ही देखने को मिला, जहां जलप्रपात का जलस्तर इतनी तेजी से बढ़ा कि पिकनिक मना रहे युवा भाग नहीं पाए और जलधारा के बीच फंस गए. जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और तत्काल पुलिस एवं जिला प्रशासन को सूचना दी गई…

सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से बचाव अभियान छेड़ा. हालांकि, तेज बहाव और लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण बचाव कार्य में काफी चुनौतियाँ आ रही थीं, लेकिन रेस्क्यू टीम ने अदम्य साहस दिखाते हुए रस्सी और अन्य उपकरणों की मदद से एक-एक कर सभी पांचों युवाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस साहसिक अभियान के बाद न केवल परिजनों ने बल्कि पूरे प्रशासन ने राहत की सांस ली.