राजधानी रायपुर/ सत्य का सामना / रायपुर ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत मोवा मंडल में स्वामी आत्मानंद मोवा स्कुल के प्रवेशोत्सव में शामिल हुए विधायक श्री मोतीलाल साहू एवं आरडीए अध्य्क्ष श्री नन्दे साहू इस दौरान उन्होंने स्कूली सत्र के आरम्भिक छात्र एवं छात्रों क़ो तिलक लगाकर प्रवेश करवाया एवं एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया……

कार्यक्रम में ग्रामीण मंडल के पूर्व अध्यक्ष जीतेन्द्र धुरंदर, मंडल प्रभारी कमलेश शर्मा, अध्यक्ष मनीष नागौड़े, पार्षद मोहन साहू एवं पार्षद देवदत्त द्विवेदी, प्राचार्य, शिक्षक, छात्र एवं छात्राएं सहित स्कूली स्टाफ के लोग मौजूद रहे….