स्कूल के शौचालय में रखा मोबाइल फोन, प्रधानपाठक की घिनौनी हरकत….

रायपुर

 

रायपुर /रायपुर जिले के ग्राम बिलाड़ी मिडिल स्कूल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसने पूरे शिक्षा विभाग को हिलाकर रख दिया है। स्कूल के शौचालय (बाथरूम) में एक चालू हालत में मोबाइल फोन मिलने के बाद छात्रों,और शिक्षकों में आक्रोश फैल गया है…

स्कूल स्टॉफ के अनुसार, यह मोबाइल बाथरूम में जानबूझ रखा गया था उससे वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही थी। जब शिक्षकों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने स्कूल स्टाफ को सूचित किया। स्कूल स्टॉफ द्वारा मोबाइल को कब्जे में लिया और इसकी सूचना महिला स्टाप द्वारा अपने परिवार को दिया गया उसके पश्चात आगे की कार्यवाही के लिए सब लोग एकत्रित हुए….

फोटो :आरोपी प्रधानपाठक

बिलाड़ी स्कूल महिल स्टॉफ और उसके परिवार के लोग तिल्दा थाना पहुंचकर ,F I R दर्ज कराया और इसकी सूचना शिक्षा विभाग मे भी किया गया स्कूल जनभागीदारी को भी घटना की जानकारी दी गई है

 

बिलाड़ी मिडिल स्कूल के बाथरूम मे मोबाईल चालू हालत मे मिला है इसकी सूचना जब स्कूल के प्रधान अध्यापक ,संकुल प्रभारी भूपेंद्र कुमार साहू को दिया गया तो स्वयं हि भूपेंद्र कुमार साहू ने कबूला है की मेरा मोबाईल है मै मोबाईल को चालू हालत मे रखा था एक मोबाईल से दूसरे मोबाईल और दूसरे मोबाईल से लेफ्टोफ मे कन्वर्ट करके देखता था

 

यह घटना न केवल शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी बताती है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर अब और अधिक सतर्कता की आवश्यकता है…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *