बॉलीवुड अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। ‘कांटा लगा’ गाने से सुर्खियां बटोरने वाली शेफाली जरीवाला बिग बॉस 13 में भी नजर आईं थीं। शुक्रवार देर रात शेफाली जरीवाला को परेशानी होने पर उनके पति उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शेफाली की आखिरी पोस्ट हो रही है वायरल
अपनी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में शेफाली डीप नेकलाइन, फुल स्लीव्स और वर्टिकल शिमर डिटेल्स के साथ फ्लेयर्ड बॉटम्स आउटफिट में नजर आ रही हैं. स्टूडियो की शाइनी लाइट्स के नीचे आत्मविश्वास से पोज देती शेफाली बेहद खूबसूरत और दमदार लग रही हैं. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “ब्लिंग इट ऑन बेबी,” ये शब्द अब उनके फैंस को अंदर तक झकझोर रहे….