Satya ka samna /WhatsApp ने नया AI Summarize फीचर लॉन्च किया है, जो सभी अनरीड मैसेज का आसान सारांश देगा. इससे यूजर्स बिना हर मैसेज खोले जरूरी जानकारी जान सकेंगे, वो भी पूरी प्राइवेसी के साथ. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो कई बार जरूरी मैसेज पढ़ना भूल जाते हैं या ढेर सारे मैसेज देखकर उलझन में पड़ जाते हैं, तो अब आपके लिए खुशखबरी है….
अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो कई बार जरूरी मैसेज पढ़ना भूल जाते हैं या ढेर सारे मैसेज देखकर उलझन में पड़ जाते हैं, तो अब आपके लिए खुशखबरी है. WhatsApp ने एक नया AI फीचर लॉन्च किया है जो खास आपके लिए ही है. इस फीचर का नाम है AI Summarize, और इसका काम है आपके सारे अनपढ़े (अनरीड) मैसेज का छोटा और आसान सारांश बनाना…
AI देगा मैसेज का सार और सुझाव
इस नए फीचर की एक और खास बात ये है कि ये न सिर्फ मैसेज का सारांश देगा, बल्कि आपको यह भी सुझाव देगा कि कौन से मैसेज जरूरी हैं और किसे पढ़ने की तुरंत जरूरत नहीं. यानी आपका समय भी बचेगा और जरूरी बात भी आप तक पहुंच जाएगी…..