कर्नाटक/सत्य का सामना ब्यूरो/ कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक शर्मनाक घटना सामने आई है जब भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर शिलादित्य बोस और उनकी पत्नी मधुमिता के साथ मारपीट की खबर सामने आई है , दोनों अधिकारी DRDO कालोनी सीवी रमन नगर से एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे तब यह घटना घटित हुई , पत्नी की ओर से शिकायत पे एफआईआर दर्ज कर ली गई है …..

पुलिस ने शिकायत पर FIR दर्ज की
बेंगलुरु में हुई मारपीट की इस घटना को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले विंग कमांडर शिलादित्य बोस ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। हालाकि, अब उनकी पत्नी मधुमिता जो खुद भी सेना की अधिकारी हैं। उन्होंने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के मुताबिक, पत्नी की शिकायत पर बेंगलुरु पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
विंग कमांडर ने बताई पूरी
वायुसेना के विंग कमांडर बोस के मुताबिक, ये पूरी घटना बीते 18 अप्रैल को हुई है। इस दिन विंग कमांडर और उनकी पत्नी सी.वी. रमन नगर में DRDO से एयरपोर्ट जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार शख्स ने कथित तौर पर उनकी कार को रोका और उनसे कन्नड़ भाषा में गाली-गलौज करने लगा।
बोस के मुताबिक, जब बाइक सवार ने उनकी गाड़ी पर DRDO लिखा देखा तो मामला और खराब हो गया। शख्स ने विंग कमांडर और उनकी पत्नी पर अपमानजनक टिप्पणी। जब विंग कमांडर कार से बाहर आए तो बाइक सवार ने उनके सिर पर कथित तौर पर चाबी से वार किया जिससे उनके सिर से खून बहने लगा। इसके बाद सड़क पर मौजूद अन्य लोग भी हमलावर के साथ हो गए। उनमें से एक ने पत्थर उठाकर विंग कमांडर के सिर पर वार किया। इसके बाद विंग कमांडर बोस ने वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उनका चेहरा और गला खून से लथपथ था