चेन्नई/सत्य का सामना/ चेन्नई फैंस के लिए बुरी खबर तो एक अच्छी खबर है कप्तान रितुराज गायकवाड़ चोट की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गए है । हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि कोहनी में चोट की वजह से रितुराज टूनामेंट से बाहर हो गए है । वहीं अब सीएसके की कप्तानी पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी करेंगे ।
बता दे कि आईपीएल 2025 में अब तक सीएसके का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है शुरुवात के 5 मैच में चेन्नई 4 मैच हार चुकी है , और तो ओर बेंगलुरु और दिल्ली ने उनके घर में आकर हराया है । आज चेन्नई का मुकाबला उसके चिरप्रतिद्वंदी केकेआर से होगा, कोलकाता की अगुवाई अजिंक्य रहाणे करेंगे….