रामनवमी को लेकर यूपी सरकार अलर्ट, प्रदेश के 42 जिले में जवान तैनात, हुड़दंग हुई तो खैर नहीं……

उत्तर प्रदेश

 

नई दिल्ली/। रामनवमी पर्व को लेकर उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य के 42 जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है, जिनमें अयोध्या, वाराणसी, मथुरा, प्रयागराज, मेरठ, कानपुर, चित्रकूट, और मिर्जापुर प्रमुख हैं। प्रशासन ने राज्य के सभी जिलों में रामनवमी पर निकलने वाले जुलूसों के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं।

 

जुलूसों के लिए कड़ी पाबंदियां

 

प्रशासन के निर्देश पर रामनवमी के जुलूस पारंपरिक मार्गों से ही निकाले जाएंगे। किसी भी नए रास्ते या नई झांकी को अनुमति नहीं दी जाएगी। जुलूस के मार्गों पर सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी की निगरानी की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। इसके अलावा, झांकियों के रास्ते में पड़ने वाले घरों पर भी नजर रखी जाएगी, ताकि किसी भी व्यक्ति द्वारा उपद्रव सामग्री जैसे पत्थर या बोतलें एकत्रित न की जा सकें।

 

अयोध्या में भव्य तैयारियां

 

अयोध्या में रामनवमी के मौके पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। श्रीराम जन्मोत्सव के दौरान देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। रामपथ पर ड्रोन से सरयू जल की फुहारें डाली जाएंगी और रामकथा पार्क में भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा, विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, टेंट, शामियाना, और पैदल चलने के लिए शेड की व्यवस्था की जा रही है, ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो।

 

वाराणसी में भी सुरक्षा इंतजाम

 

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट भी रामनवमी के दौरान अलर्ट मोड पर है। वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद पुलिस मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में ड्रोन से निगरानी कर रही है। हर गली और चौराहे पर पुलिस की पैनी नजर है। इसके साथ ही, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल भी सक्रिय है और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *