ग्वालियर/ सत्य का सामना/ सौरभ हत्याकांड का मामला अभी थमा ही नहीं है कि मध्यप्रदेश ग्वालियर से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है । ग्वालियर में रहने वाले अमित कुमार सेन ने सीएम डॉ मोहन यादव के पोस्टर के नीचे बैठ कर धरना देते हुए यह गुहार पुलिस से लगाई है कि उसकी पत्नी और उसका बॉयफ़्रेंड मिलकर उसकी जान ले सकते है …
मेरठ हत्याकांड से डरा है युवक
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर के एबी रोडस्थित मेंहदी वाला सैय्यद इलाके के निवासी अमित कुमार सेन मेरठ में घटित हुए सौरभ हत्याकांड से काफी डरा सहमा हुआ है । उसने कहा है कि पत्नी उसे काफी प्रताड़ित करती है उसके तीन से चार अफेयर्स है ओर वर्तमान में वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहती है …. और उसके बॉयफ्रेंड ने अभी उसकी हत्या करने की धमकी दी है जिससे वह काफी डरा हुआ है .
पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
अमित सेना का दावा कि है कि इस संबंध में उन्होंने कई बार पुलिस से गुहार लगाई है। हालांकि, अभी तक इस पूरे मामले में कोई खास कार्रवाई नहीं की है। जब पुलिस की ओर से कोई न्याय नहीं मिला तो अमित सेन ने सीएम से गुहार लगाने के लिए धरने पर बैठने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें