नई दिल्ली/समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान के बाद बुधवार को उनके घर पर हमला किया गया था और जमकर तोड़फोड़ की गई थी. इसके बाद गुरुवार को उन्होंने कहा, ‘मैंने कुछ गलत नहीं किया है, माफी नहीं मांगूगा.’ रामजी लाल सुमन ने कहा, मैंने जो कहा है वो ऐतिहासिक तथ्य है और मैं अपने बयान पर कायम हूं. इसके साथ ही उन्होंने जगदीप धनखड़ से आज मुलाकात की और उन्हें सुरक्षा दी जानें की भी मांग की…

बुधवार को करणी सेना द्वारा हुआ था हमला
आगरा में एक दक्षिणपंथी संगठन से जुड़े लोगों ने राणा सांगा को लेकर हाल में दिए गए विवादित बयान के बाद सुर्खियों में आए समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन के घर पर बुधवार को हमला किया था. इसके बाद रामजी लाल सुमन के बेटे रणजीत ने आरोप लगाया कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हरिपर्वत चौराहे के पास स्थित उनके घर में घुसकर खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए. उन्होंने कहा कि लाठी-डंडे और तलवार लिए हमलावरों ने परिसर में खड़ी कारों में भी तोड़फोड़ की.