मुंबई/ भारतीय क्रिकेट टी 20 के कप्तान सूर्य कुमार यादव और उनकी पत्नी देवीशा यादव ने मुंबई के देवनार में 21.1 करोड़ में दो फ्लैट खरीदे है जिसका कुल प्लॉट एरिया 4,222 वर्ग फुट है साथ में स्काई को 6 पार्किंग कार की जगह भी मिली और इस डील पे सूर्या ने करीब 1.26 करोड़ की स्टांप ड्यूटी चुकाई…..