Israel iran war: ईरान ने जंग ख़त्म करने के दिए संकेत, इज़रायल हमला रोके हम बातचीत को तैयार…

अंतरराष्ट्रीय ख़बरें

Israel iran war:इजराइल और ईरान का संघर्ष अपने चौथे दिन में पहुंच रहा है, हालात और गंभीर होते जा रहे हैं. इस बीच इजरायल ने दावा क‍िया है क‍ि ईरान की राजधानी तेहरान के आसमान पर उसका कब्‍जा हो गया है. उसके फाइटर जेट्स खुलेआम घूम रहे हैं. इस बीच ईरान में अफरातफरी मच गई है. लोग भाग रहे हैं. इस बीच ईरान ने जंग खत्‍म करने की शर्त रख दी है. ईरानी विदेश मंत्रालय ने कहा क‍ि पहले इजरायल हमले रोके, उसके बाद ही हमले अटैक बंद करेंगे. इसके कुछ ही देर बाद ईरान के सरकारी अखबार हमशाहरी का कहना है कि आईआरआईबी समाचार चैनल को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमलों में कई न्‍यूज एंकर मारे गए हैं. इस बीच G-7 मीटिंग में ह‍िस्‍सा लेने पहुंचे अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा, हम हमेशा इजरायल का हमेशा साथ देंगे..

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान ने इजराइल के हाइफ़ा स्थित रिफाइनरी पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है. यह हमला इजराइल द्वारा ईरान के ऊर्जा और परमाणु ठिकानों पर किए गए हमलों के जवाब में किया गया बताया जा रहा है. अब तक इजरायल के किए गए हमले में ईरान के 250 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इजरायल की ओर से कहा गया है कि अब तक हुए ईरानी मिसाइल हमलों में 3 की मौत हुई है, जबकि करीब 100 लोग जख्मी हुए है..

 

इजराइल ने तेहरान पर सोमवार रात कई बार एयरस्ट्राइक की। वहीं, ईरान ने इजराइल की राजधानी तेल अवीव और हाइफा पर बमबारी की। इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने जंग खत्म करने को लेकर कहा कि अयातुल्ला खामेनेई की हत्या से जंग बढ़ेगी नहीं, बल्कि खत्म होगी।

 

इजराइली हमलों में अब 250 ईरानी मारे जा चुके है, जबकि 1,481 लोग घायल हुए हैं। वहीं, इजराइल में अब तक 24 लोग मारे गए हैं, जबकि 600 से ज्यादा घायल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *