मुंबई/”यह मजदूर का हाथ है … लोहे को पिघलाकर उसका आकार बदल देता है।”
Sunny Deol के दमदार अंदाज़ और एक्टिंग के चलते उनकी बड़ी Fan Following है। अब 21 मार्च को उनकी 1996 की हिट फिल्म ‘घातक’ फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. फैंस के लिए ये ख़बर किसी तोहफे से कम नहीं है.