मोहाली/ पंजाब के मोहाली मटौर में मोमोज फैक्ट्री के फ्रिज में कुत्ते का कटे हुए सर मिलने से हड़कंप मच गया है , साथ ही बर्तनों में मांस का टुकड़ा मिला है जिसे जब्त कर लिया गया है । बता दे कि इस फैक्ट्री से मोमोज ओर स्प्रिंग रोल बनाकर शहर के बड़े बड़े रेस्टोरेंट में सप्लाई किया जाता था …
बता दे कि पंजाब के मोहाली में एक मोमोज फैक्ट्री से कुत्ते का कटा हुआ सिर मिलने से हड़कंप मच गया. साथ ही 60 किलो बदबूदार फ्रोजन चिकन भी जब्त किया गया है. प्रशासन तब हरकत में आया, जब स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो में सड़ी-गली सब्जियों के साथ फैक्ट्री के अंदर की गंदगी नजर आ रही है. जानकारी के मुताबिक, इस फैक्ट्री में बनने वाले मोमोज, शहर भर के स्ट्रीट वेंडर्स को दिए जाते हैं…
मोहाली के जिला स्वास्थ्य अधिकारी (DHO) ने 16 और 17 मार्च को मटौर और आसपास के इलाकों में छापेमारी की. ये छापेमारी स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद की गई. इस दौरान फैक्ट्री से फ्रोजन मांस और एक क्रशर मशीन भी मिली है. फैक्ट्री चलाने वाले नेपाल के लोग बताए गए हैं.