राजधानी रायपुर/सत्य का सामना/ होली के दौरान तीन से चार युवकों ने कंकाली पारा पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में सोए हुए एक 40 वर्षीय युवक पे किया चाकू से हमला..
फोटो: चाकू से घायल युवक
घटना शनिवार 15 तारीख की है जब युवक कंकालीपारा में रात 11 बजे सोया हुआ था, तभी तीन से चार युवक वहां पे आए और सोए हुए युवक की जेब से तलाशी की ओर डराने धमकाने लगे तभी तैश में आकर एक युवक ने सोए हुए युवक पर कूल्हे में तीन से चार बार चाकू से हमला किए ओर फरार हो गए, घायल युवक को वहां से अस्पताल ले जाया गया और पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर तीन लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है …..