इंदौर: महू में रविवार रात आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की शानदार जीत के बाद निकाले गए जुलूस के दौरान हुई हिंसा के मामले में अब तक 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इस हिंसा में 10 से अधिक लोग घायल हो गए थे, जिन्हें इंदौर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हालांकि, इन सभी की हालत सामान्य है..
पुलिस के अनुसार, इंदौर के विभिन्न इलाकों में हिंसा की पांच घटनाएं हुई और तीन कार और कई दोपहिया वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई. इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि पुलिस ने अब तक महू शहर में आगजनी और हिंसा में शामिल होने के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि हिंसा की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अशांत क्षेत्र में शांति बहाल करने के प्रयास किए….