इंजीनियरिंग छात्रों के लिए खुशखबरी, राज्य के इस शहर में आ रही छात्रों को प्लेसमेंट देने विश्व की नामचीन कंपनियाँ….

भिलाई

Satya का सामना/भिलाई/ – छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के लिए यह एक बड़ी खबर है पहली बार गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी वैश्विक कंपनियाँ प्लेसमेंट के लिए भिलाई आ रही हैं। रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी में ये कंपनियाँ, साथ ही IBM और deltaX, प्रदेश के तकनीकी छात्रों को नौकरी के अवसर प्रदान करेंगी।

 

 

रूंगटा यूनिवर्सिटी ने इन कंपनियों के साथ समझौते किए हैं, जिसके तहत छात्रों को पहले प्रशिक्षित किया जाएगा और फिर कंपनियों के HR अधिकारी उनका चयन करेंगे। विश्वविद्यालय ने कुल 211 कंपनियों के साथ प्लेसमेंट के लिए करार किए हैं, जिनमें 48 नई कंपनियाँ जैसे SAP, Efigo, Kouro Health भी शामिल हैं।

 

रूंगटा कालेज को मिला प्रायोरिटी सेंटर का दर्जा

हाल ही में, TCS (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) ने रूंगटा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी को मध्य भारत में एक ‘प्रायोरिटी सेंटर’ का दर्जा दिया है। पिछले प्लेसमेंट सत्र में, रूंगटा के 2340 छात्रों को नामी कंपनियों में नौकरी मिली, जिसमें अधिकतम 38 लाख रुपये का पैकेज और कई छात्रों को 12 लाख रुपये व 6.4 लाख रुपये के औसत पैकेज भी मिले है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *