मध्यप्रदेश, रीवा। देशभर में युवाओं से लेकर पुलिस वाले तक फेमस होने के चक्कर में रील बनाने का खुमार चढ़ा हुआ है। इसी बीच मध्य प्रदेश के रीवा जिले के पुलिस विभाग से वीडियो वायरल होने के बाद से एक बार फिर से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, रीवा जिले के पुलिस विभाग से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां, सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा ने थाने के अंदर एक रोमांटिक गाने पर रील बनाई, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
पुलिस महकमे में मचा हड़कंप…
यह मामला सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा का बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के एक रोमांटिक गाने पर बनाया गया रील वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अंकिता मिश्रा ने आरजू फिल्म का गाना, “अब तेरे दिल में हम आ गए…’ पर रील बनाई। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
Video 👇
https://x.com/vipintiwari76/status/1941830576375578956?t=WlQLNj_AL0id7OicbZaLWA&s=08