महाकुम्भ प्रयागराज 2025: महाकुम्भ प्रयागराज में चले 45 दिनों का कुम्भ समाप्त हो गया हैँ करीब 67 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई देश विदेश के लोगो ने कुम्भ में स्नान कर पुण्य अर्जित किया वही लाखो लोगो ने इस दौरान छोटे मोटे काम कर लाखो कमाए, वही हम बात करने जा रहे एक ऐसे नाविक के परिवार की जिन्होंने 45 दिनों में करीब 30 करोड़ कमाए….
महरा परिवार बहुत बड़ा है, जिसमें कुल 100 सदस्य हैं और इस परिवार में 130 नावें हैं। नाव संचालन ही इस परिवार का मुख्य व्यवसाय है। इस परिवार के सदस्यों का कहना है कि सीएम जितनी बता रहे हैं, उतनी ही कमाई हुई लेकिन परिवार बड़ा है, किसी एक को यह पैसा नहीं मिला, जो पैसा आया है सब बंट गया है। पिंटू महरा का कहना है कि हम लोगों ने जितना सोचा नहीं था उससे ज्यादा कमाया है। पिंटू और उनकी मां शुकलावती देवी का कहना है कि महाकुम्भ में बेहतर प्रबंधन से श्रद्धालुओं की संख्या में जो वृद्धि हुई, उसकी वजह से न केवल उनकी बल्कि सभी नाविकों की उम्मीद से ज्यादा कमाई हुई।
फोटो : नाविक महरा परिवार
सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में किया जिक्र
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में एक ऐसे ही शख्स का जिक्र किया और बताया कि कैसे एक नाव चलाने वाले व्यक्ति ने महाकुंभ में 45 दिनों में नाव चलाकर पूरा 30 करोड़ रुपये की कमाई की. सीएम सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि एक नाविक परिवार के पास 130 नावें थीं. उसने महाकुंभ के दौरान सिर्फ 45 दिनों में कुल 30 करोड़ रुपये कमाए यानी प्रत्येक नाव ने 45 दिनों में 23 लाख रुपये की कमाई की. वहीं प्रत्येक नाव से रोजाना की कमाई लगभग 50 से 52 हजार रुपये होती है.