सत्य का सामना/दुनियां के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क एक बार फिर से पिता बने हैं. 14 बच्चों के पिता हो गए हैं एलन मस्क. जी हां, मस्क एक अलग ही किर्तिमान रच रहे हैं. नवजात के जन्म की जानकारी उनकी पार्टनर शिवोन जिलिस ने एक्स पर अपने पोस्ट में दिया. जिसे मस्क ने कन्फर्म भी कर दिया है. इस बच्चे का नाम उन्होंने सेल्डन लाइकर्गस रखा है. आपको बता दें कि उनकी पार्टनर उनकी कंपनी न्यूरालिंक की एक्जीक्यूटिव हैं. इनसे मस्क को पहले से ही तीन बच्चे हो चुके हैं.
जिलिस ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘एलन और मैंने हमारी बेटी Arcadia के जन्मदिन के मौके पर यह फैसला लिया है कि हम अपने प्यारे और अद्भुत बेटे सेल्डन लाइकर्गस के बारे में भी सभी को बताएं. वो बिल्कुल पहलवान जैसा बना है, और उसका दिल सोने का है. हम उससे बहुत प्यार करते हैं.’ जिलिस ने हालांकि यह नहीं बताया कि बच्चे का जन्म कब हुआ था. मस्क ने उनके पोस्ट पर हार्ट की इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी.