सत्य का सामना
चीन/मस्क की आगामी ट्रंप सरकार में अच्छी खासी पकड़ है। साथ ही चीन में भी मस्क को पसंद करने वाले लोग हैं। यही वजह है कि टिकटॉक को मस्क की कंपनी एक्स को बेचने पर विचार हो रहा है। टिकटॉक के अमेरिका में 17 करोड़ यूजर्स हैं और अगर एक्स, टिकटॉक को खरीदती है तो इसका एक्स को भी जबरदस्त फायदा मिल सकता है।
शॉर्ट विडियो एप tiktok पर बैन न लगे इसलिए चाइनीज अधिकारी अब इसे अमेरिकी कारोबारी एलेन मस्क को बेचने का सोच रहे है , न्यूज़ एंजेसी ब्लूमबर्ग की रिर्पोट में यह दावा किया गया है , वही चीन के अधिकारियों की यह भी कोशिश है की tiktok का मालिकाना हक पेंटेट कम्पनी बाइटडांस (byt Dance) के पास ही बना रहे । फिलहाल बैन के खिलाफ़ अमेरिकी कोर्ट में मामला चल रहा है , और बहस के दौरान जजों ने भी संकेत दे दिया है की इस पर बैन हटने की फिलहाल तो कोई सम्भावना नहीं है ….