उत्तरप्रदेश/ यूपी के आगरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक युवती को शिक्षा संबधी प्रमाण पत्र देने के मामले में उसके साथ दुष्कर्म किया गया एवं उसकी आपत्तिजनक तस्वीर लेके उसे डराया धमकाया गया …
युवती ने दोनो युवकों के खिलाफ पारा थाने में जाके रिपोर्ट लिखवाई उसके बाद पुलिस मामले की गंभीरता पूर्वक जॉच कर रही है । युवती ने फेसबुक के माध्यम से घर बैठे ही शैक्षिक प्रमाण पत्र का विज्ञापन देखा था जिसमें उन्होंने संपर्क साधा और फिर उसके साथ यह घिनौनी कार्यवाही की गई ….
इसमें दिए गए नम्बर पर सम्पर्क साधा गया तो राकेश कुमार नाम के युवक से बात हुई । 30 हजार रकम में डील हुई युवती ने आधी रकम यूपीआई के माध्यम से दिए और बाकी राशि पूरा कार्य खत्म होने पे बात हुई । युवती को एक फर्जी प्रमाण पत्र बनाके वाट्सअप के माध्यम से भेजा गयाऔर फिर उसे दोनो युवकों द्वारा पारा स्थित आगरा एक्सप्रेसवे पर बुलाया गया फिर सुनसान इलाके में ले जाके उसके साथ दुष्कर्म किया गया एवं फोटो और वीडियो बनाया गया और फिर उसे भगा दिया गया …..