रायगढ़/सत्य का सामना/ युवती के अजीबो गरीब हरकत से बस में सवार एवं राहगीर हुए परेशान..
फ़ोटो: बस को रोकती हुई युवती
दरअसल मामला रायगढ़ के केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड का है , जहा युवती अपने परिवार संग रायगढ़ से कोरबा जाने के लिए निकली थी अचानक भीड़ भाड़ होने की वजह से बैग से भरा समान जिसमें कुछ नगदी और जेवर थे वह दुसरी गाड़ी में बदली हो गई , जिससे सकते में आई युवती ने चलती हुई बस को रोक दिया, जिससे की बस में सवार यात्री एवं राहगीर हैरान हो गए। युवती और बस के मालिक एवं ड्राइवर के बिच इस बात पर काफ़ी देर तक बहस होती रही, आनन फानन में बस के मालिक ने बदली हुई बस के के ड्राइवर को फोन लगाया और फिर सकुशल युवती को बैग दिया तब जाकर यह मामला शांत हुआ ……