रायगढ़ /सत्य का सामना/ भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए अपने सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है इसी तर्ज पे उन्होने रायगढ़ से एक चाय की दुकान संचालित करने वाले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जीवर्धन चौहान को रायगढ़ का महापौर प्रत्याशी चुना है ।
फोटो: महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान की दुकान
सत्य का सामना . कॉम न्यूज से बातचीत में उन्होने बताया की 1996 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की वहा से उनका सफर बूथ अध्यक्ष से शुरू होते हुए वार्ड अध्यक्ष, युवा मोर्चा मंत्री, एल्डरमैन, अनुसूचित जाति प्रदेश महामंत्री, जशपुर जिला मोर्चा प्रभारी से रायगढ़ महापौर प्रत्याशी तक का हुआ , एक चाय बेचने से लेकर राजनीति के 29 वर्ष सफर तक उन्होंने चर्चा की , सीएम श्री विष्णुदेव साय जी एवं वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी को उन्होंने तहे दिल से शुक्रिया करते हुए कहा की यह भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है की एक छोटे से छोटे कार्यकर्ता को महापौर प्रत्याशी बनाया जाता है ……
वीडियो
शहर का करेगें कोने कोने तक विकास
महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान ने बताया की रायगढ़ शहर के कोने कोने तक विकास करेगें, आज केंद्र में श्रीं नरेन्द्र मोदी और राज्य में श्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार है शहर के विकास की गति नहीं रुकेगी, चाहे वो सड़क, हो पानी हो जितनी भी संभावनाएं है विकास के लिए सभी कार्य को पूरा किया जायेगा । भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति को लाभ मिले इसी सेवा भाव से मैं जनता की सेवा के लिए सदैव उपलब्ध रहूंगा.…..