नई दिल्ली: आज गणतंत्र दिवस के भव्य समारोह की सुरक्षा के लिए पूरी दिल्ली में किलेबंदी है। सटे हुए बॉर्डर एरिया छावनी में तब्दील हैं। सूत्रों के मुताबिक खुफिया इनपुट हैं कि आतंकी इस मौके पर टारगेट किलिंग या आईईडी ब्लास्ट की साजिश को अंजाम दे सकते हैं। खुफिया एजेंसियों के इनपुट पर सुरक्षा एजेंसियों की संदिग्ध लोगों खासकर बांग्लादेशी/रोहिंग्या ग्रुप से जुड़ी हर गतिविधी पर पैनी नजर है। इनपुट्स में दिल्ली पुलिस और तमाम अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सफेद पाउडर जैसी चीज पर ध्यान देने और सतर्क रहने की बात कही गई है।
सफेद पाउडर जैसी चीज से मार्क करने पर भी रोक
सूत्रों के मुताबिक गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले आयोजन के दौरान किसी भी सफेद पाउडर जैसी चीज से मार्क करने पर भी रोक दी है। डबल साइड जैकेट भी पुलिस अलर्ट है। अंदेशा है कि डबल साइड जैकेट पहनकर संदिग्ध परेड स्थल पर पहुंच सकते हैं। मकसद परेड के दौरान एंटी नेशनल एलिमेंट उस समय सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर सकते हैं।
70 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात
लिहाजा, पूरी दिल्ली में 70 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनात हैं। जांबाज शूटरों के लिए 300 कवरिंग पॉइंट्स बनाए गए हैं। जिनमें दिल्ली से सटे यूपी, हरियाणा बॉर्डर एरिया भी शामिल हैं। चप्पे चप्पे पर सुरक्षा का आलम ये है कि किसी भी तरह का खतरा भांपते ही एनएसजी, स्वाट कमांडो, पैरामिलिट्री फोर्स के स्पेशल कमांडो जॉइंट एक्शन मोड में होंगे।
इन चीजों पे होगी पाबंदी
परेड देखने आएं, ये न लाएं
खाने पीने की चीजें
थैला, ब्रीफकेस
रेडियो, ट्रांजिस्टर, टेप रिकॉर्डर, पेजर
कैमरा, दूरबीन, हैंडीकैम
थर्मस, पानी की बोतल, कैन, छाता, खिलौना, टॉयज
ज्वलनशील पदार्थ, माचिस
डिजिटल डायरी, आईपैड, टैबलेट, पेन ड्राइव
सिगरेट, बीड़ी, लाइटर
शराब, इत्र, स्प्रे
नुकीला हथियार, तलवार, पेचकस
मोबाइल फोन, चार्जर, इयरफोन, पावर बैंक
चाकू, कैंची, रेजर, ब्लेड, तार
हथियार, गोला बारूद, पटाखे
रिमोट वाली की